EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षियों को भाजपा ने एक साथ दिया करारा जवाब

EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल खड़े करने वाले विपक्षियों को भाजपा ने एक साथ दिया करारा जवाब


भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं। गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, सैर करें, घूमें-टहलें। किसने उन्हें रोका है? अब तो आम पर्यटकों के लिए भी कश्मीर को खोल दिया गया है।’

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से धारा 370 को बहुत ही आराम और शांतिपूर्वक तरीके से हटाया गया था। ये मोदी सरकार की उपलब्धी ही है जिसकी वजह से कश्मीर में हालात इतनी स्थिर बनी हुई है और अब कश्मीर में सभी तरह की सुविधाओं को बहाल कर दिया गया है।

इसी बीच यूरोपीय सांसदों की 28 सदस्य टीम कश्मीर दौरे पर गई है और वहां उन लोगों ने डल झील में शैर कर कश्मीर की वादियां देखी। लेकिन विपक्षी नेताओं को कश्मीर का शांत माहौल पसंद नहीं आ रहा और विपक्षी पार्टियों ने यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल खड़े किए थे। विपक्षी पार्टियों के सवालों का जवाब दिया है भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने और कहा है कि, कश्मीर जाने में किसी को भी कोई रोक-टोक नहीं है।

भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं। गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, सैर करें, घूमें-टहलें। किसने उन्हें रोका है? अब तो आम पर्यटकों के लिए भी कश्मीर को खोल दिया गया है।’

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटा था तब शांति-व्यवस्था के लिए एहतियातन कुछ कदम जरूर उठाए गए थे। लेकिन हालात सामान्य होते ही सब रोक हटा ली गई। उन्होंने कहा, ‘अब हमारे पास कुछ छिपाने को नहीं, सिर्फ दिखाने को है।’

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘जब कश्मीर में तनाव फैलने की आशंका थी तब बाबा बर्फानी के दर्शन को भी तो रोक दिया गया था। यूरोपीय संघ के सांसद कश्मीर जाना चाहते थे। वे पीएम मोदी से मिले तो अनुमति दी गई। कश्मीर को जब आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है तो विदेशी सांसदों के जाने पर हायतौबा क्यों? विदेशी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने से पाकिस्तान का ही दुष्प्रचार खत्म होगा।’